नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल ने किया नामांकन, जनता से काम के लिए वोट देने की अपील

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया अपना नामांकन 

आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे काम करने वाली पार्टी को वोट दें, न कि उन पार्टियों को जो केवल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती हैं। केजरीवाल ने कहा, “एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप काम पर वोट दें, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।”

इस मौके पर केजरीवाल ने पहले वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए, फिर हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं। इसके बाद केजरीवाल ने एक पैदल मार्च भी निकाला और जनसमूह से जुड़ते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचे।

पहले मंदिर फिर पदयात्रा... नई दिल्ली सीट से केजरीवाल भरेंगे नामांकन, प्रवेश  वर्मा ने भी भरा पर्चा | Delhi assembly election 2025 new delhi assembly seat  arvind kejriwal aam ...

BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दाखिल किया अपना नामांकन 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा भी आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस अवसर पर “हर हर महादेव” लिखा और अपना आशीर्वाद प्राप्त करने की बात कही।

set back for parvesh verma election commission order action on arvind  kejriwal complaint केजरीवाल की शिकायत पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ ऐक्शन, चुनाव  आयोग ने दिए जांच के आदेश; आचार ...

काम पर वोट देने की अपील

नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में दिल्लीवासियों से कहा, “दिल्ली में बहुत काम हुआ है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। हमें दिल्ली को और बेहतर बनाना है।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें वोट देगी। उन्होंने विरोधी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके पास न तो मुख्यमंत्री है, न ही कोई विजन है। हम काम कर रहे हैं, और यही हमसे जुड़े लोग चाहते हैं।”

केजरीवाल और वर्मा के बीच जुबानी जंग

नई दिल्ली सीट पर चुनावी मुकाबला अब और भी कड़ा हो गया है। केजरीवाल और वर्मा के बीच जुबानी जंग जारी है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा के घर पर पैसा बांटने का काम हो रहा है और उन्होंने मांग की है कि वर्मा के घर पर छापा मारा जाए। वहीं, बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर काम न करने का आरोप लगा रही है। इस चुनावी लड़ाई में दोनों पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है।

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया का नामांकन

इस बीच, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी आज अपने नामांकन की तैयारी में हैं। वे इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में हैं। मनीष सिसोदिया के नामांकन से पहले एक शक्ति प्रदर्शन रैली भी आयोजित की जाएगी, जो कि दिल्ली में राजनीति के प्रमुख चेहरे के रूप में उनके समर्थकों की ताकत को दिखाने के लिए होगी।

नई दिल्ली सीट की चुनावी अहमियत

नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार है। इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी से प्रवेश वर्मा मैदान में हैं। तीनों ही बड़े राजनीतिक चेहरे होने के कारण इस सीट पर सभी की निगाहें हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.