KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर पूर्व भारत के व्यापार, पर्यटन और अन्य संबंधों में दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ महत्वपूर्ण अध्याय बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा, पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारी दृष्टि अष्ट लक्ष्मी की रही है। उत्तर पूर्व भारत के व्यापार, पर्यटन और अन्य संबंधों में दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ महत्वपूर्ण अध्याय बनेगा|
इससे पहले, पीएम मोदी ने असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की| इस दौरान उन्होंने 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा किया। वहीं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा, सरमा मौजूद रहे|
बता दें कि पीएम मोदी का अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है| वह दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन करेंगे।