KNEWS DESK… 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खड़गे की नमौजूदगी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेता अगर स्वतंत्रता दिवस पर नहीं आते हैं तो इससे कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है.
दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व PM इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी का भी जिक्र किया और कांग्रेस पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि कांग्रेसी जब में सत्ता थे तो क्या सोच थी और विपक्ष में हैं तो क्या सोच है.
जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया से बात करते हुए हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करना, ये कांग्रेस की एक आदत बन गई है. इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र को कुचलना कांग्रेस ने करके दिखाया. कल देश की जनता को राक्षस कहकर कांग्रेस ने बता दिया कि लोकतंत्र में देश की जनता को कैसे देखते हैं.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अब आजादी के इस 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अगर देश के प्रमुख विपक्षी दल के नेता नहीं आते हैं, राज्यसभा में प्रमुख विपक्षी दल के नेता हैं, वह नहीं आते हैं तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है. जब वह सत्ता में थे तब उनकी सोच क्या थी. आज विपक्ष में बैठे हैं तो वैसे ही तड़प रहे हैं, जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है.’
यह भी पढ़ें… दिल्ली : लाल किले के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से मल्लिकार्जुन खड़गे जानिए क्यों बनाई दूरी? खड़गे ने बताई वजह…