कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश यादव, कल नामांकन करेंगे दाखिल

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं| वह कल अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं| सपा के राष्ट्रीय रामगोपाल यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है| बता दें कि कन्नौज से पार्टी की तरफ से पहले तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया था|

कहा जा रहा है कि इस बार तेज प्रताप यादव लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, इस पर उन्होंने अखिलेश यादव से पैरवी की थी और अखिलेश इसके लिए तैयार भी थे| उन्होंने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया था| बुधवार को उन्हें नामांकन दाखिल करना था लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें रोक दिया गया| अब बताया गया कि अखिलेश यादव खुद कल नामांकन दाखिल करेंगे|

कौन हैं तेज प्रताप, जिन्हें अखिलेश ने कन्नौज से बनाया सपा प्रत्याशी? लालू यादव से है खास नाता - Who is Tej Pratap yadav whom Akhilesh yadav made SP candidate from Kannauj

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय नेताओं की जिद पर हामी भरी है| दरअसल, कन्नौज के स्थानीय नेता तेज प्रताप यादव के सपोर्ट के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे| अखिलेश यादव ने नेताओं को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद अखिलेश ने उनसे 24 घंटे का समय मांगा था|

अखिलेश यादव ने आज इटावा में कहा कि बीजेपी के नेता जो भाषण दे रहे हैं| इससे उनकी हार के साफ संकेत मिल रहे हैं| बीजेपी के बड़े नेता हों या छोटे कार्यकर्त्ता, पहले चरण के चुनाव के बाद जिस तरह से उनकी भाषा बदली है, जो भाषा अब बोली जा रही है| उससे मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा| अगर वे हार न रहे होते तो उनकी भाषा ऐसी न होती| बीजेपी संविधान बदलना चाहती है और जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं, लोग उन्हें बदल देंगे|

आपको बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं| लालू यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी से तेज प्रताप यादव की शादी हुई है|

About Post Author