रिपोर्ट – एकरार खान
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के बांदा जेल मे बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल के आईसीयू मे रखा गया है| जहाँ मुख्तार का इलाज चल रहा है|तबीयत ख़राब होने की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उनके परिजन बांदा के लिए रवाना हो गये है| जिसके बाद मुख्तार के मुहम्मदाबाद में स्थित पैतृक आवास फाटक पर सन्नाटा पसरा हुआ है|
सूचना के बाद परिजन बांदा हुए रवाना
बता दें कि पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। जहां मुख्तार के बीमार होने की खबर मिलने के बाद मुहम्मदाबाद में स्थित पैतृक आवास के फाटक पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में मुख्तार के परिवार के सदस्य मौजूद नहीं हैं। बताया जा रहा है कि मुख्तार के भाई गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी मुख्तार की बीमारी की सूचना के बाद बांदा गये हुये हैं। जबकि मुख्तार के भाई शिबगतुल्लाह अंसारी इन दिनों हज करने गये हुये हैं। उम्मीद है कि वो जल्द लौटेंगे।
बांदा मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
मुख्तार अंसारी का भतीजा मुहम्मदाबाद से विधायक शोएब अंसारी मन्नू भी जिले से बाहर बताया जा रहा है। सभी के जल्द आने की उम्मीद है| बांदा जेल मे बन्द मुख्तार की तबियत बिगड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है,जहां मुख्तार का इलाज चल रहा है। बता दें कि मुख्तार की और से पिछले दिनों स्लो प्वाइजन दिए जाने की बात कही गयी थी जिस पर अब विवाद गहराने लगा है |