CAA लागू होने के बाद अमृतसर में रह रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान के प्रवासियों ने जताई खुशी, कहा कुछ ऐसा…

KNEWS DESK- CAA लागू होने के बाद बड़ी संख्या में जो लोग अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए और अब अमृतसर में रह रहे हैं, उनका कहना है कि यह खबर कि वे भारतीय नागरिकता के लिए पात्र हैं, उनके लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है। अफगानिस्तान से आए कम से कम दो और पाकिस्तान से आए एक व्यक्ति ने कहा कि अगर उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई तो यह सपना सच होने जैसा होगा।

वे कहते हैं कि इन देशों के शरणार्थियों के लिए नागरिकता मिलने के बाद यह एक नए जीवन की शुरुआत होगी क्योंकि वे तब सरकार की सभी योजनाओं के लिए पात्र हो जाएंगे। प्रवासियों ने उन्हें नई आशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

एक व्यक्ति ने बातचीत में कहा कि हम सीएए लागू करने के लिए मोदी सरकार के आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द भारत के नागरिक बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें-   कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ और दिशा पाटनी मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर, देखें तस्वीरें