कर्नाटक : कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार (20 मई) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करी|मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने भी शपथ ली|इसी दौरान सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में मिलकर काम करने की अपनी इच्छा सामने रखी है|
असल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है|सिद्धारमैया के ऑफिस ने बधाई के लिए जबाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है|उन्होंने आगे कहा कि हम सहकारी संघवाद को लेकर आपके (नरेंद्र मोदी) सहयोग की अपेक्षा करते हैं|
Congratulations to Shri @siddaramaiah Ji on taking oath as Karnataka CM and Shri @DKShivakumar Ji on taking oath as Deputy CM. My best wishes for a fruitful tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
श्री कांतीरवा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के साथ – साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान इन सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई|
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन हुआ था शामिल…..?
विपक्ष के कई प्रमुख नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए|समारोह के जरिए कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया|समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे|इन्ही के साथ एनसीपी के चीफ शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती और कई अन्य विपक्षी नेता भी शामिल थे|