दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह ने किया बड़ा दावा, कहा – ‘प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी को हटाना चाहते हैं’

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से ही बड़ा सियासी धमासान मचा हुआ है| इसी बीच आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है| अपने बयान में उन्होंने ये दावा पेश किया है कि यूपी में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है|

यह खेल वास्तव में नरेंद्र मोदी द्वारा खेला जा रहा- आप सांसद संजय सिंह

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा दावा पेश किया है|आप सांसद का कहना है कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा नेताओं और योगी आदित्यनाथ के बीच कोई मतभेद या कुछ और है, लेकिन यह खेल वास्तव में नरेंद्र मोदी द्वारा खेला जा रहा है। वह योगी आदित्यनाथ को हटाना चाहते हैं और इसके लिए यह सब कर रहे हैं।

AAP MP Sanjay Singh wrote letter to PM Narendra Modi and said Kejriwal being monitored through CCTV - 'बाथरूम से लेकर खाने तक की निगरानी, केजरीवाल को मिल रही यातना'; संजय सिंहमौर्य और आदित्यनाथ के बीच मधुर संबंधों के बारे में लंबे समय से चर्चा

उन्होंने दावा किया  “मोदी का अगला कदम अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाना है। इसे रोकने वाले व्यक्ति योगी आदित्यनाथ हैं, इसलिए वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं। मौर्य और आदित्यनाथ के बीच मधुर संबंधों के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है। निजी बातचीत में, राज्य के कई भाजपा नेता, जिनमें लोकसभा चुनाव में हारने वाले नेता भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री की कार्यशैली की आलोचना करते रहे हैं और कथित तौर पर इसे अपनी हार का एक कारण बताया है।

About Post Author