KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में सोमवार देर रात भगदड़ मचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर अमृत स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यह दुर्घटना हुई।
अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।”
https://x.com/ArvindKejriwal/status/1884443306668528009
मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में सन्यासी, बैरागी और उदासीन अखाड़ों के साधु-संत भव्य जुलूस के साथ संगम तट पर पहुंचते हैं और पवित्र स्नान करते हैं। परंपरा के अनुसार सबसे पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान करता है, लेकिन इस बार भारी भीड़ के कारण स्नान शुरू होने से पहले ही भगदड़ मच गई।
भगदड़ के बाद कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी घाट संगम घाट के समान ही पवित्र हैं, इसलिए वे जिस घाट पर हों, वहीं स्नान करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने का अनुरोध किया।
कुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व मंगलवार रात 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इससे पहले मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। मेले में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और प्रशासन को घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का आदेश दिया गया है। यह घटना महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, कई लोग घायल