दुबई की कंपनियों के नाम पर चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा: 970 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, सोनू सूद और खली भी बने शिकार

KNEWS DESK – कानपुर पुलिस ने दुबई में फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी रवींद्र नाथ सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। 1 दिसंबर को की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस ठगी जाल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और मशहूर रेसलर द ग्रेट खली भी फंस चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है तथा विभिन्न एजेंसियों को जांच में शामिल किया गया है।

कैसे शुरू हुआ खुलासा?

कानपुर निवासी अब्दुल करीम का बेटा दुबई में नौकरी करता है। वहीं उसकी मुलाकात दिल्ली के रहने वाले रवींद्र नाथ सोनी से हुई। आरोपी ने बड़ी चालाकी से उसे यह विश्वास दिलाया कि उसकी कंपनियों में निवेश करने पर न सिर्फ पैसा तेजी से बढ़ेगा, बल्कि निवेश के तुरंत बाद 30-40% रिटर्न और कुछ ही समय में 4 गुना कमाई मिलेगी।

लुभावने ऑफर में फंसकर करीम के बेटे ने अपने पिता की 42 लाख रुपये की गाढ़ी कमाई निवेश कर दी। बाद में सच सामने आने पर जनवरी 2025 में कानपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई।

12 ब्लूचिप कंपनियों का जाल

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के अनुसार, जांच में पता चला कि रवींद्र नाथ सोनी ने दुबई में 12 फर्जी ब्लूचिप कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों को असल में कोई व्यापार नहीं था, लेकिन इनके नाम पर बड़े स्तर पर निवेश जुटाया जा रहा था।

  • निवेश पर 4 गुना रिटर्न का झांसा
  • हर निवेश पर तत्काल 30-40% वापसी का वादा
  • सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़कर लोगों का भरोसा जीतना

इसी धोखाधड़ी के चलते कुछ वर्षों में इन कंपनियों में करीब 970 करोड़ रुपये भारतीयों के जमा हो गए।

क्रिप्टो और हवाला का इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार, ठगाए गए अधिकांश पैसे का तुरंत ही दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था। बड़ी राशि को क्रिप्टोकरेंसी में भी बदला गया। साथ ही हवाला के माध्यम से भी लेनदेन होने के प्रमाण मिले हैं।

  • कई ट्रांजैक्शन भारत के बाहर से
  • अमेरिका से भी धनआवागमन के संकेत
  • दुबई और केरल से लगातार पीड़ितों के फोन

रवींद्र नाथ सोनी ने दुबई में रहते हुए कई फिल्मों का प्रमोशन भी किया। इसी बहाने उसकी पहुंच फिल्म और खेल जगत तक बनी। पुलिस का दावा है कि कई जाने-माने कलाकार और एथलीट भी उसके झांसे में आकर निवेश कर बैठे और लाखों-करोड़ों रुपये गंवा बैठे।

भारत में भी लंबा आपराधिक इतिहास

रवींद्र नाथ सोनी पहले भी कानून के शिकंजे में आ चुका है, दुबई में जेल जा चुका है| भारत आने पर 2019 में अलीगढ़ जेल भेजा गया था| अब 970 करोड़ की ठगी केस में गिरफ्तार है|

पुलिस को अनुमान है कि भारत के लगभग 400 से 500 लोग सोनी की ठगी के जाल में फंस चुके हैं। कई पीड़ितों ने विदेश से भी संपर्क किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *