KNEWS DESK… मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आज यानी 23 सितम्बर की सुबह लाडली जी के मंदिर में अभीषेक-पूजन का कार्यक्रम हो रहा था. लगभग 2 लाख भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं. इसी बीच लाडली जी के मंदिर की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. उन्हें CHC लाया गया. जहां पर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बरसाना के सुदामा चौक पर भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा, लाडली जी के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भारी तादात में भक्त पहुंचे हैं. भारी भीड़ और गर्मी के चलते कुछ भक्त रात में ही बेहोश हो गए. उन्हें लोग भीड़ से निकालकर अस्पताल ले गए.
दरअसल, आज यानी 23 सितम्बर को राधाष्टमी का पर्व बरसाना में मनाया जा रहा है. मथुरा-वृंदावन में देशभर से श्रद्धालु कल रात से पहुंचना शुरू हो गए. शनिवार सुबह करीब 4 बजे राधाजी जन्म के साथ उनका अभिषेक किया गया। इस दौरान यहां भीड़ का दबाव काफी ज्यादा हो गया। अनुमान है कि करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। हालांकि, भीड़ के कारण मौत की बात को प्रशासन ने खारिज किया है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी भक्त की भीड़ के दबाव में मौत नहीं हुई है। एक बुजुर्ग महिला, जिनका शुगर लेवल हाई हो गया था। वो धर्मशाला में ठहरी हुई थीं। बिना कुछ खाए-पिए उन्होंने दवा ली थी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे बुजुर्ग को हार्टअटैक आया था। जब उनकी मौत हुई। वह चबूतरे पर बैठे थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोग भीड़ में दम घुटने से दोनों की बातें लिख रहे हैं, जोकि सही नहीं है। वहीं, मथुरा पुलिस ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। पुलिस का दावा है कि भीड़ या दम घुटने की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वालों में प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि हो. वो राधा रानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची हुई थी. आज सुबह वह लाडली जी के अभिषेक-पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों से लाडली जी के मंदिर जा रही थीं. तभी भीड़ के बीच वो बेहोश होकर गिर गईं. जिसके बाद उन्हें CHC ले जाया गया. जहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा बरसाना के सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भई बेहोश हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें डाॅक्टर बचा नहीं सके. पुलिस के अनुसार उनकी पहचान नहीं हो पाई है. CHC के डाॅक्टर प्रभारी मनोज वशिष्ठ ने बताया कि दोनों ही श्रद्धालुओं को यहां मृत लाया गया था. महिला श्रद्धालु की मेडिकल हिस्ट्री में शुगर से पीड़ित होना सामने आया है. तो वहीं पर दूसरी तरफ बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
आपको बता दें कि राधाष्टमी पर 2 लोगों की मौत के बाद यहां पर आने वाले भक्त आरोप लगा रहे हैं. कि पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की गई. लेकिन उससे कुछ स्पाॅट पर लोगों का दबाव अधिक हो गया जिसके चलते परेशानी बढ़ गई.