पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत हुआ मतदान, राज्यपाल ने कालीघाट मंदिर में की प्रार्थना

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की 3 सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर मतदान शुरू हो गया है| 56 लाख से अधिक मतदाता 37 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे| मतदान शाम छह बजे तक होगा| सुबह 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ|

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत हुआ मतदान 

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ| बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार सुबह-सुबह कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर पहुंचकर पहले चरण में उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रार्थना की।

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

कूचबिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक से है।

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: जम्मू कश्मीर में 11 बजे तक 22.60% हुआ मतदान, जानें अपडेट