हमास के हमलों में 1300 इजरायलियों की मौत, तेल अवीव की ओर फिर दागी गई रॉकेट

KNEWS DESK- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग में हमास के हमलों में 1300 इजरायलियों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वेस्ट बैंक और सेंट्रल इजरायल की ओर रॉकेट दागे गए हैं।

हमास के हमले में 300 लोगों की मौत, इजरायल की कार्रवाई में 250 लोग मारे गए,  रातभर दोनों तरफ से हुई रॉकेट की बारिश

मरने वालों में 20 प्रतिशत इजरायली सैनिक शामिल

हमास की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 1200 इजरायलियों की मौत हुई है। इसमें 220 लोग इसरायली सेना के हैं।

“एक देश की तरह व्यवहार करे इजरायल”

तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने इजरायल से कहा है कि वह एक देश की तरह व्यवहार करें। एर्दोगन का बयान तब सामने आया है जब इजरायल गाजा इलाके पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है। एर्दोगन ने इजरायल से कहा कि दोनों तरफ सैकड़ों नागरिकों की मौत हो रही है।

ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय भूमाफिया को 5 साल की हुई सजा, 10 हजार रुपये का लगाया अर्थदंड, सिंगला रेजिडेंसी कम्पनी बनाकर लोगों से ठगे थे करोड़ों रुपए

गाजा में इजरायली हमलों के बीच फंसे सैलानी

इजरायल की तरफ से गाजा पर लगातार हमला किया जा रहा है। आपको बता दें कि गाजा में कई विदेशी सैलानी भी फंसे हुए हैं जिसको लेकर इन्हें सही सलामत बाहर निकालने के लिए मिस्त्र से मानवीय गलियारा खोलने की बात चल रही लेकिन अब मिस्त्र ने इसे खोलने से साफ इनकार कर दिया है।

इजरायल के तेल अवीव की ओर दागी गईं कई मिसाइलें

मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल के तेल अवीव की ओर हमास कई मिसाइलें दागी हैं।

ये भी पढ़ें-    राणा दग्गुबाती ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर दी अपनी राय, जानें ‘बाहुबली’ एक्टर ने क्या कुछ कहा

About Post Author