उत्राव दलित हत्या: मायावती ने की पीङित परिजनों से मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्राव में हुई दलित युवती के पीङित परिजनों से बसपा सुप्रीमो मायावती ने की मुलाकात। मायावती ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की मांग की है, इस दोरान मायावती ने कहा कि, पुलिस अगर मामले पर समय से संज्ञान ले लेती तो लड़की को बचाया जा सकता था।

ट्वीट कर मायावती ने दी जानकारी-

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, उन्नाव में दलित युवा लड़की का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या के संगीन मामले में पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।

उन्नाव पुलिस अगर पीड़ित परिवार की शिकायत का समय से संज्ञान ले लेती तो यह घटना नहीं होती। सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे तथा उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे। साथ ही गरीब पीड़ित परिवार की उचित कानूनी पैरवी की व्यवस्था करे। यह बसपा की मांग है।