राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे: केजरीवाल

KNEWSDESK –

केजरीवाल ने चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।  जानकारी के लिए बता दें कि , ये कहा जा रहा था आम आदमी पार्टी इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी। ऐसा ही हुआ , केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि इन चुनाव में आम आदमी पार्टी उतरने वाली है । आपको बता दें कि , आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल के अकेले लड़ने के फैसले से बीजेपी और कांग्रेस की धड़कन जरूर बढ़ा दी है क्योंकि इस चुनाव में सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी की होती है। अब आम आदमी पार्टी वहां चुनाव  लड़ेगी तो कुछ वोट जरूर कटेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे और आगे कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने विधानसभा की  तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश तेलंगाना शामिल हैं। कई पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। अब केजरीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है।

About Post Author