डिजिटल डेस्क- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीर सावरकर जयंती के मौके पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से सावरकर को गाली देते समय वह राष्ट्र के खतरों को पहचानें, जिसके प्रति सावरकर ने आगाह किया था। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न्यू महाराष्ट्र सदन में माई होम इंडिया की ओर से आयोजित सावरकर जयंती समारोह के मौके पर कांग्रेस को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने हर युवा से अपने दिल में सावरकर को जिंदा रखने का आह्वान किया।
जिन्हें राहुल गाली देते हैं उन्हें उनकी दादी ने सम्मानित किया था
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आप उन्हें गाली दे सकते हैं लेकिन आपकी दादी ने 70 के दशक में उन्हें सम्मानित किया था, उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अवधारणा देश की अवधारणा से अलग है। उन्होंने आगे कहा कि देश एक जीता जागता भौगोलिक किला है, लेकिन राष्ट्र इस देश से जुड़े हुए लोगों की एक भावना है। उन्होंने कहा कि इजराइल अतीत में कुछ समय के लिए अस्तित्व में नहीं था, लेकिन इजरायलियों के दिल और दिमाग में राष्ट्र कभी नहीं मरा।
प्रधानमंत्री ने हमेशा राष्ट्र को केंद्र में रखा- गिरिराज सिंह
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति, महिलाओं, सामाजिक सद्भाव और कई अन्य चीजों के बारे में बात की है, लेकिन उन्होंने हमेशा राष्ट्र को केंद्र में रखा है. भले ही जाति जनगणना हो, जातियों को लेकर सामाजिक चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय चिंता को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने भी हिंदुत्व विचारक के बारे में गांधी की टिप्पणी की आलोचना की। देवधर ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से कभी माफी नहीं मांगी। उन्होंने राहुल गांधी को बेहद मूर्ख व्यक्ति बताया और आरोप लगाया कि वह सावरकर को बदनाम करने के लिए उनके बारे में झूठे दावे कर रहे हैं।