अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नया घर बनकर हुआ तैयार, जल्द करेंगी गृह प्रवेश, निभाया जनता से किया वादा

रिपोर्ट – रण विजय सिंह

अमेठी – केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी के लोगों से 2019 में अपना घर बनाने का किया वादा पूरा होता नजर आ रहा है वहीं स्मृति ईरानी ने 2021 में अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी और इस जमीन पर मकान के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है फरवरी के आखरी हफ्ते में जल्द ही स्मृति ईरानी गृह प्रवेश कर रहना शुरू करेंगी और 2024 में होने वाले चुनाव की रणनीति यहीं  से तय करेंगी|

अमेठी में ही सुनेंगी जनता की समस्या 

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से वादा किया था कि लोगों को अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा| वह अमेठी में ही अपना घर बनवा जनता की समस्या सुनेंगी| जिसके बाद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज के मेदन मवई में जमीन खरीदी और घर बनवाने की प्रक्रिया उनके पुत्र के द्वारा भूमि पूजन के साथ शुरू कराई गयी थी| अब मकान लगभग बनकर तैयार हो गया है और इसी फरवरी के अंतिम महीने वो अपने इस नए घर में गृह प्रवेश कर रहने वाली है।

मकान के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया

अब गृह प्रवेश की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं| स्मृति ईरानी ने 2021 में अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी, इस जमीन पर मकान के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही स्मृति ईरानी इसमें रहना शुरू करेंगी| इसको लेकर उनके समर्थकों और भाजपाईयों में उत्साह का माहौल है| मकान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं|

जनता दरबार लगाकर सुनेंगी लोगों की समस्याएं

बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी अपने इसी नए घर से अमेठी से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी और यहीं से चुनाव की रणनीति भी तय होगी| चुनाव लड़ने के साथ ही साथ वो यहां जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनेंगी| मालूम हो कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री के द्वारा अपने घर पर कई कार्यक्रम का आयोजन कराया जा चुका है| हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इसी नए घर पर ही हुआ था, जिसमें स्मृति ईरानी शामिल हुई थी|

जनता से किया वादा निभाया

नए आवास को लेकर अमेठी के भाजपा नेता अजय तिवारी ने बताया कि सांसद जी का मकान बन गया है. मकान के बनने से लोगों को उनसे मिलने में आसानी होगी अब दिल्ली नहीं जाना होगा, केंद्रीय मंत्री ने जनता से किया वादा निभाया है| पहले के सांसद से मिलने के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था मगर वो मिलते नहीं थे|

लोगों को समस्या लेकर दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा 

वहीं गिरजा शंकर शुक्ला कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री का अमेठी में घर बन जाने से बहुत फायदा होगा| लोगों को समस्या लेकर दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा साथ ही यहीं उसका निराकरण हो जाएगा ये अच्छी पहल है|

About Post Author