आतंकियों के उड़ा दिए चीथड़े, ऑपरेशन सिंदूर में ये हथियार हुए इस्तेमाल…

KNEWS DESK- आतंक के खिलाफ भारत ने अब तक का सबसे तीखा और सटीक हमला किया है। दो हफ्ते पहले पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में छिपे आतंकियों को उन्हीं की ज़मीन पर जाकर मौत की नींद सुला दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमला इतना घातक था कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार भी मारा गया।

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर को 7 मई की रात 1:05 बजे शुरू किया गया और 1:30 बजे समाप्त कर दिया गया।
सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान और PoK में मौजूद 21 आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट किया गया।

  • हमले में भारत की तीनों सेनाएं – थल, जल और वायुसेना शामिल थीं

  • सभी हमले भारतीय सीमा के भीतर रहते हुए अंजाम दिए गए

  • ऑपरेशन में स्टैंड-ऑफ हथियार, ड्रोन, गोला-बारूद और लोइटरिंग हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया

भारत ने इस ऑपरेशन में राफेल जेट से लॉन्च की गई SCALP मिसाइलों का प्रयोग किया। इन मिसाइलों की रेंज 560 से 600 किमी तक है और ये Mach 0.8 की स्पीड से दुश्मन को तबाह करने में सक्षम हैं। ये मिसाइलें ‘Kill Web Strategy’ का हिस्सा हैं जो लक्ष्य को पहचान कर अत्यंत सटीकता से हमला करती हैं।

  • भारत के पास 300 से अधिक SCALP मिसाइलें हैं

  • ये मिसाइलें दुश्मन के रडार को चकमा देने में सक्षम हैं

  • ऑपरेशन में इनका प्रयोग आतंकी ठिकानों की सटीक ध्वंस के लिए किया गया

हमले का सबसे बड़ा असर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर पड़ा। सूत्रों के अनुसार, हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए, जिनमें उसका भाई, भतीजे और अन्य नजदीकी शामिल हैं। यह आतंक के तंत्र पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म और नाम पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया था। पुरुषों को खासतौर पर निशाना बनाकर गोलियां मारी गई थीं। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसके बाद आम जनता से लेकर सरकार तक ने कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, साझा की अहम जानकारी