Supertech Twin Tower: सुपरटेक के ट्विन टावर ढहाने की तैयारी पूरी, आज उड़ाए जाएंगे 6 पिलर

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा के सेक्टर-93-ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने अवैध ट्विन टावर को पूरी तरह से ढहाने से पहले रविवार को एक टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने बताया कि इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जा सकता है.

विस्फोट परीक्षण किया जाएगा

एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के लोगों के लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसे पुलिस बल द्वारा संरक्षित किया गया है. दोपहर 2.30 बजे एपेक्स टॉवर के पांच खंभों (चार बेसमेंट में और एक 13वीं मंजिल पर) में एक्सपर्ट की देखरेख में परीक्षण विस्फोट किया जाएगा. इसके लिए करीब 5 किलो विस्फोटक लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों टॉवरों के लिए आवश्यक विस्फोटकों की सही मात्रा की रिपोर्ट परीक्षण विस्फोट से स्पष्ट होगी.

दोपहर ढाई बजे धमाके का किया जाएगा टेस्ट 

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने अवैध ट्विन टावर में रविवार दोपहर ढाई बजे धमाके का टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए ट्विन टावर के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। यह ट्रायल एक ही टावर में बेसमेंट व 14वें फ्लोर पर होगा। इस दौरान दो से तीन घंटे तक आसपास की सड़कों पर यातायात बंद रहेगा।

एक सप्ताह में आएगी ब्लास्ट की रिपोर्ट

टेस्ट ब्लास्ट की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लगेगा। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि 22 मई को होने वाले ध्वस्तीकरण में कितना विस्फोटक लगेगा।

About Post Author