नई दिल्ली: सोमवार सुबह से शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी लेते हुए 58,030 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने भी 46 अंक की उछाल के साथ 17,333 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 57,292.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.45 अंक यानी 0.98 फीसदी टूटकर 17,117.60 के स्तर पर क्लोज हुआ।
होली पर बाजार में हुआ था उछाल-
पिछले सत्र में यानी होली से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 1,047.28 अंक यानी 1.84 फीसदी उछलकर 57,863.93 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.70 अंक यानी 1.84 फीसदी चढ़कर 17,287.05 अंक पर बंद हुआ था।