Poco M4 Pro 5G: POCO ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G, जानें क्या है कीमत और खासियत

Poco M4 Pro 5G: भारत में poco ने अपना नई स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये नया फोन Poco M4 Pro 5G poco का पहला 5g स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी म्हणत की है। नया M4 Pro 5G बेहतर डिस्प्ले, फास्टर प्रोसेसर और गेमिंग फोकस के साथ आया है, इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग डिस्प्ले दिया है, लेकिन ये फोन Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन जो चीन में उपलब्ध है, और इसे यूरोप में पिछले साल पेश किया गया है।

Poco M4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 6.6-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन गेमिंग पसंद करने वालों को काफी अच्छा लगेगा. ये फोन पंच होल के साथ आएगा, औक ये फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट स्क्रोलिंग और अनिमेशन को काफी स्मूथ बनाएगा, और गेमर्स इसके डिस्प्ले के 240Hz टच सैंपलिंग को काफी पसंद करेंगे.

मिलेगी दमदार RAM-
Poco M4 Pro 5G में ऑक्टा-कोर MediaTek डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर मिलता है, जो कि 6GB की RAM के साथ आता है, लेकिन यूज़र्स को इसमें रैम एक्सटेंशन के तहत 8GB की रैम मिलती है, और इसमें Turbo RAM फीचर के तहत 11GB तक बढ़ाई जा सकती है. फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

5000mAh की मज़बूत बैटरी-
Poco M4 Pro 5G के बैक में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए Poco M4 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. साथ ही इसमें USB-C पोर्ट, FM रेडियो सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।

क्या है कीमत-
Poco M4 Pro 5G में 4GB की RAM और 64GB की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, वहीं इसके 6GB के RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है, और इसके टॉप वेरिएंट 8GB की RAM और 128GB की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। ये फोन Power ब्लैक, पोको येलो और कूल ब्लू कलर में पेश किया गया है, और इसे फ्लिपकार्ट पर पहली बाक 22 जनवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

About Post Author