देश में बढती महंगाई को लेकर आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शाम 4:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में महंगाई, यूक्रेन और रूस की जंग और कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की संभावना है।
बता दे की, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद महंगाई बढती ही जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा चोट आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के दामों से हुई है। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था कि वैश्विक स्थिति का असर भारत पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, जब ऑयल कंपनियां महंगे तेल खरीदेंगी तो उन्हें उसका दाम बढ़ाना पड़ेगा। युद्ध की वजह से फिलहाल सप्लाई चेन भी बाधित है।
कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार-
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1660 नए मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम रह गई है।