Petrol-Diesel Price Today: नहीं थम रही तेल पर महंगाई पेट्रोल गुजरात से बिहार तक 100 के पार, जानें लेटेस्ट रेट

देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का स‍िलसि‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज, 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में इजाफा कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

जाने अपने शहर का हाल 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 118.09 100.85
मुंबई 115.88 100.1
भोपाल 113.34 96.63
जयपुर 113.2 96.43
पटना 111.68 96.68
कोलकाता 110.52 95.42
चेन्नई 106.69 96.76
बेंगलुरु 106.46 90.49
रांची 104.22 97.42
दिल्ली 101.01 92.27
आगरा 100.63 92.17
लखनऊ 100.06 91.62
अहमदाबाद 100.7 94.9
चंडीगढ़ 100.42 86.73
पोर्ट ब्लेयर 87.68 81.98

स्त्रोत: IOC

SMS से चेक कर सकते हैं दाम  

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

About Post Author