संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022’ पेश करा जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को लोकसभा में पेश करने वाले हैं. इस बिल से पुलिस को विशेष अधिकार मिलेगा. संसद में इसके अलावा आज और भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
क्या है ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022′
“आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022” (“The Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022”) में किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है.
बजट सत्र दो चरणों में आयोजित
बता दें कि इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ है, जो कि 8 अप्रैल को समाप्त होगा.