OnePlus भारत में लॉन्च करने जा रहा OnePlus 10 Pro, खूबियों से भरपूर जाने इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत

नई दिल्ली: जिस स्मार्टफोन का लोग इंतज़ार कर रहे थे, उसका इंतज़ार आज ख़तम हुआ। oneplus में अपने नई स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च करने का एलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि इस स्मार्टफोन को लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। वनप्लस 10 प्रो का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसके अलावा बड्स प्रो सिल्वर एडिशन और बुलेट्स वायरलेस जेड2 को भी लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में……

6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले-
OnePlus 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, इसमें क्वालकॉम की टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट है. इस फोन को 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

ट्रिपल कैमरा
वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 एमपी का मेन सेंसर, 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 एमपी का टेलीफोटो लेंस मिलेगा.

5,000mAh बैटरी-
वनप्लस 10 प्रो में फ्रंट में 32 एमपी का कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.

कीमत-
वनप्लस 10 प्रो शायद 50 हजार रुपये से ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट में उतरने जा रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रांड 8GB मॉडल भी लाने का इरादा रखता है या नहीं।

About Post Author