अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति व PM समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें पूर्व भाजपा नेता को याद किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने पहुंचे इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल समाधि स्थल पर पहुंच कर  पुष्प अर्पित कर पूर्व PM को श्रद्धांजलि अर्पित की है। PM मोदी  ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज अटल जी की पुण्य तिथि के अवसर पर मैं देश के 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित क करूंगा। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा से निमंत्रण मिलते ही NDA के कई बड़े नेता पहुंचे है। पुण्य तिथि कार्यक्रम में NDA पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, सुदेश महतो, थंबी दुरई, शिव सेना के राहुल शेवाले, प्रफुल्ल पटेल,अगाथा संगमा, अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुई है। इसी के साथ NDA के और भी नेता इस कार्यक्रम में जा सकते हैं।

वाजपेयी की बेटी नमिता ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी कार्यक्रम में पहुंचे है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे। बिहार के CM एंव NDA के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार  भी समाधि पर जाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। जहां वह अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

About Post Author