‘किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए, अपने काम से ध्यान ना हटने दें’- CBI से बोले प्रधानमंत्री मोदी

K NEWS INDIA...पीएम  मोदी सोमवार को सीबीआई के 60 साल पूरे होने पर आयोजित हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने 25 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने सीबीआई के छह दशकों के सफर और आगे की चुनौतियों के बारे में बात की।

सीबीआई को कहीं रुकने की आवश्यकता नहीं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्रील ने सीबीआई से कहा कि, ‘आपको कहीं रुकने की आवश्यकता नहीं है। मैं जानता हूं कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत ताकतवर लोग हैं और वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगहों पर किसी न किसी राज्य की सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा, किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। किसी भी प्रकार के दबाव में भी रूकने की आवश्यकता नहीं है,भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

हीरक जयंती पर चिह्न वाला  डाक टिकट, सिक्का लॉन्च

प्रधान मंत्री ने इस कार्यक्रम में एक डाक टिकट और हीरक जयंती चिह्न वाला एक सिक्का लॉन्च किया। इसके साथ ही शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई शाखा कार्यालयों के नए भवनों का भी उद्घाटन किया गया।

भ्रष्टाचार बना हुआ है लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं है। भ्रष्टाचार गरीबों के अधिकार छीन लेता है और अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। केवल एक विशेष पारिस्थितिकी तंत्र ही वहां फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन है और यहीं से भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को बल मिलता है।

 

About Post Author