अविश्वास प्रस्ताव : राहुल ने दी सदन में फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी ने कसा तंज

KNEWS DESK… लोकसभा सदन में आज सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लेकिन इस दौरान एक बार फिर वो विवादों में आ गए हैं. राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है. जिसके बाद कई महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की है.

दरअसल आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों को लक्ष्य करके फ्लाइंग किस के इशारे किए. लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,  मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने उस संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिस संसद में महिला भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है.

यह भी पढ़ें… अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा पर बोले राहुल गांधी,कहा-‘मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं’