सांसद ने पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल, बारात में होंगे सिर्फ 50 लोग, 10 तरह के पकवान

KNEWS DESK- पंजाब के खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने 4 अगस्त को संसद में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है| जो शादियों में होने वाले फिजूल खर्चों पर रोक लगा सके|

सदन में पेश किए गए इस बिल के मुताबिक शादियों में आने वाली बारात में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे| इसके साथ शादी में 10 से ज्यादा पकवान नहीं परोसे जाएंगे| इसके अतिरिक उपहार में 2500 से ज्यादा नहीं दिया जाएगा|

आपको बता दें कि इस बिल का मुख्य कारण यही कि शादी में होने वाले फालतू खर्चों को रोक दिया जाए| इस बिल का एक प्रावधान ये भी है कि शादी में गिफ्ट लेने की जगह गरीबों, जरूरतमंदों, अनाथों या समाज के कमजोर वर्गों को इसकी राशि दान में दी जाए| जसबीर सिंह गिल ने यह बिल जनवरी 2020 में पेश किया था|

कांग्रेस सांसद ने ये बिल पेश करने की वजह बताते हुए कहा कि उनका मकसद फिजूलखर्ची वाली शादियों की संस्कृति को खत्म करना है, क्योंकि यह लड़की के परिवार पर बहुत बोझ डालती है| जसबीर सिंह ने आगे कहा, मुझे ऐसी कई घटनाओं के बारे में पता चला जिसमें लोगों को अपनी बेटियों की शादी के लिए अपनी जमीनें और घर तक बेचने पड़े हैं या फिर बैंक से लोन लेना पड़ा है|

About Post Author