मानसून सत्र : लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल हुआ पास, शाह के भाषण पर विपक्ष ने काटा हंगामा

KNEWS DESK… केंद्र सरकार द्वारा लाया गया दिल्ली सेवा बिल आज यानी 1 अगस्त को लोकसभा मे पारित हो गया है. लोकसभा सदन में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यह बिल पास हो गया है.

दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली सेवा बिल को पास करने के लिए केंद्र सरकार के पक्ष में वोटिंग हुई. बिल पास होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब बोलने आए तो विपक्ष के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. जिसके चलते लोकसभा सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें… लोकसभा सदन में आज पेश किया जाएगा दिल्ली सेवा बिल, सासंद संजय सिंह ने बिल को कही बड़ी बात

जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि संविधान से संसद को यह अधिकार मिला है. संविधान के तहत संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने का अधिकार मिला है. शाह ने कहा कि दिल्ली के लिए कोई भी कानून संविधान से ही बनता है.

यह भी पढ़ें… मानसून सत्र : अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 8 अगस्त से शुरू होगी चर्चा, पीएम मोदी जानिए किस दिन देंगे जवाब?