lok sabha election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया ‘न्याय गीत’, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

KNEWS DESK- कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीते शनिवार को ‘न्याय गीत’ जारी किया, जिसमें पार्टी के ‘पांच न्याय स्तंभों’ और युवाओं के लिए दी गई ‘गारंटी’ का जिक्र किया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई दूसरे नेताओं ने इस गीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर शेयर किया। राहुल गांधी ने ये ‘न्याय गीत’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जो पीछे रह गए हैं अपने, पूरे होंगे उनके भी सपने! न्याय का ये गीत वंचितों के जीवन में आने वाली, रोशनी भरी सुबह का संगीत है|

कांग्रेस के इस दो मिनट और 34 सेकेंड के वीडियो में पांच ‘न्याय स्तंभों’ और युवाओं के लिए ‘गारंटी’ का जिक्र है। कांग्रेस की ओर से घोषित न्याय के पांच स्तंभ युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय हैं। पार्टी ने युवाओं के लिए पांच ‘गारंटी’ की घोषणाएं की हैं, जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, ‘गिग इकॉनमी’ में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं।

About Post Author