नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर रखी अपनी एक अलग राय

KNEWS DESK : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जहां एक ओर रार थमने का नाम नही ले रही है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए अपनी एक अलग राय रखी है|

दरअसल, आपको बता दें कि नए संसद भवन को लेकर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की तरफ से जारी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है|हालांकि, संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन भी तय है, लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चूका है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जा रहे संसद भवन के उद्घाटन का एक पीआईएल दायर करके याचिकाकर्ता ने इसका विरोध किया है|इसी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा सांसद कपिल सिब्बल ने इस चर्चा पर एक ट्वीट के माध्यम से इसके उद्घाटन को लेकर सवाल उठाए हैं|

कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन,  संसद हमारे गणतंत्र का प्रतीक है|राष्ट्रपति गणतंत्र का प्रमुख होता है|इस औपचारिक आयोजन में राष्ट्रपति की अनुपस्थिति हमारे गणतंत्र के लोकाचार का अवमूल्यन करने के बराबर है|  क्या सरकार को परवाह है…..?

संसद भवन के ​उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए नई संसद की नई इमारत की साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है|आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी|उसी समय से संसद भवन का निर्माण विवादों के घेरे में हैं| नए संसद भवन की आंतरिक साजसज्जा पर खास ध्यान दिया गया है|नए संसद भवन के राज्यसभा कक्ष में 384 सांसदों, लोकसभा कक्ष में 888 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी|इसमें हाईक्वॉलिटी ऑडियो-विडियो सिस्टम की व्यवस्था भी कराई गयी है|इसके अलावा, नए संसद भवन में संविधान हॉल, लाइब्रेरी, कमेटी कक्ष भी शामिल हैं|

About Post Author