कबड्डी खिलाड़ी कुरविंदर किंदा के घर पर हुए हमले में खिलाड़ी की मां हुई घायल

KNEWS DESK… मोगा के बधनी कलां में बीती रात कबड्डी खिलाड़ी कुरविंदर किंदा के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मां गम्भीर रुप से घायल हो गई हैं। खिलाड़ी के घर हमला होने के बाद किंदा ने लाइव होकर कमेंटर अमना लोपे पर आरोप लगाए, जिसके बाद अब अमना लोपे भी मीडिया के सामने आए हैं।

दरअसल आपको बता दें कि कुरविंदर किंदा ने बताया कि वह कल रात अपने घर सो रहा था तभी उसे फोन पर पता चला कि कबड्डी खिलाड़ी अपनी मां के घायल होने का आरोप उस पर लगा रहा है। उसने उसी समय खुद को पुलिस के आगे सेरेंडर कर दिया। अमना लोपे का कहना है कि उसका इस मामले के साथ कोई लेना-देना नहीं है वह इसकी जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। वह ऐसा काम करने के बारे सोच भी नहीं सकता, जिसके बाद वह गांव की पंचायत के साथ थाने पहुंचा। उसने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मेरा नाम लेकर यह सब क्यों किया गया है। अमना लोपे ने कहा कि इस मामले की पूरी तरह जांच होनी चाहिए और जब भी उसे प्रशासन बुलाएगा, वह जांच में पूरी तरह शामिल होगा।

About Post Author