जम्मू कश्मीर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां आतंकियों ने पुलिस और सीआरपफ की टीम को निशाना बनाया है. इसके अलावा उन्होने टीम पर अंधाधुन गोलियां बरसाईं हैं. इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए है. साथ ही साथ दो नागरिकों की भी मौत हो गई है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने आज शनिवार को पुलिस और CRPF की टीम को निशाना बनाया है. जहां सोपोर में आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और दो नागरिक की भी मौत हो गई है. इससे लोगो में काफी दहशत का माहौल है. इसके अलावा उन्होने इलाके की घेराबंदी का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वहीं पुलिस के कमीशनरों का कहना है कि हमले के पीछे लश्कर-तैयबा के आतंकियों का हाथ है. हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ति कराया गया है.
दरअसल इससे पहले भी मार्च में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए थे.