KNEWS DESK- भारत ने ओडिशा के तट पर बेहद कम दूरी तक मार करने वाली एयर डिफेंस मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए हैं। ये टेस्ट बुधवार और गुरुवार को किए गए।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “डीआरडीओ ने 28 और 29 फरवरी को ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज पर बहुत कम दूरी तक मार करने वाली एयर डिफेंस मिसाइलों के दो सफल फ्लाइट टेस्ट किए।”
मंत्रालय ने कहा कि ये टेस्ट कई अनमैन्ड एरियल टारगेट पर किए गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा, “सभी फ्लाइट टेस्टों के दौरान मिसाइलों ने मिशन के मकसद को पूरा करते हुए टारगेट को रोककर बर्बाद कर दिया।”
वीएसएचओआरएडीएस यानी वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम, मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम है जिसे रिसर्च सेंट इमारत ने दूसरी डीआरडीओ लेबोरेटरी और इंडियन इंडस्ट्री पार्टनरों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और डेवलप किया गया है।
ये भी पढ़ें- इंडिगो ने कोलकाता से श्रीनगर, जम्मू के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की