KNEWS DESK- कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर उनके पड़ोसी ने जमकर अपना गुस्सा दिखाया| दरअसल, सिद्धारमैया के पड़ोसी का कहना है कि उनका घर सीएम के घर के सामने है और मुख्यमंत्री से इतने लोग मिलने आते हैं कि उनके घर के बाहर गाड़ियों की भारी भीड़ होती है जिसके कारण उनके परिवार को अपनी गाड़ी निकालने में काफी परेशानी होती है|
सीएम सिद्धारमैया कुमार कृपा रोड पर रहते हैं और उनके घर के सामने ही उनके पड़ोसी नरोत्तम का घर है| इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नरोत्तम काफी भड़के हुए दिख रहे हैं| वह सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगते हैं इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों के साथ खूब बहसबाजी करते हैं फिर वह सीएम सिद्धारमैया की कार के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं| सीएम बुजुर्ग नरोत्तम की बात सुनने के लिए अपनी गाड़ी का शीशा नीचे करते हैं| उनकी बात सुनकर सीएम सुरक्षाकर्मियों से कहते हैं कि नरोत्तम की समस्या का समाधान करें|
बुजुर्ग नरोत्तम की शिकायत
नरोत्तम ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के घर के सामने रहते हैं और सीएम से इतने लोग मिलने आते हैं कि उन्हें अपनी गाड़ी निकालने में दिक्कत होती है| उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से ऐसा ही हो रहा है| अब सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां और भी ज्यादा लोग आने लगे हैं|
पुलिस ने कहा कि ये बात सच है कि यहां पर गाड़ियां खड़ी की जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों के घर के दरवाजे ब्लॉक हो जाते हैं| उन्होंने कहा, लोग इस बात की शिकायत भी करते हैं कि गाड़ियों को गेट से थोड़ा हटाकर पार्क क्यों नहीं किया जाता है लेकिन हमारी समस्या ये है कि मुख्यमंत्री के करीबी और मंत्रियों की गाड़ियां यहां पार्क की जाती हैं| वे जिस पद पर हैं, उसकी वजह से हम उन्हें कहीं और पार्किंग के लिए नहीं कह सकते हैं|