गोवा में प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले रहें है. बीजेपी (BJP) की सरकार का भव्य शपथ ग्रहण हो रहा है. पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत सीएम पद की शपथ ले रहें है. इस शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी हुई है. शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.
बीजेपी यहां दोबारा सत्ता में आई
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में, बीजेपी गोवा (Goa BJP) में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में इस बार बीजेपी (BJP) ने 20 सीटें जीतीं. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी यहां दोबारा सत्ता में आई है.
शपथग्रहण समारोह से पहले सावंत ने पूजा-अर्चना भी की.
इस बार बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. आपको बता दें कि पहले राज्य में सीएम पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. दरअसल इसकी एक वजह ये भी थी कि पार्टी की तरफ से गोवा के सीएम का ऐलान काफी देर बाद किया गया.