KNEWS DESK- इंडिया के UPI को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है| अब तो इसको पसंद करने वालों में जर्मनी भी शामिल हो गया है| दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग ने भी इंडिया के UPI को काफी पसंद किया|
आपको बता दें कि बेंगलुरु में 19 अगस्त को वोल्कर विस्सिंग G20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए और अगले दिन रविवार को बेंगलुरु की सड़कों पर निकले|यहां उन्होंने एक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदी, जिसका पेमेंट UPI से किया| जर्मन मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|
भारत में जर्मन दूतावास की तरफ से एक्स पर एक ट्वीट के जरिए UPI की जमकर तारीफें की गई| ट्विट के जरिए लिखा गया कि UPI देश की सफलता की कहानियों में से एक है|जर्मनी के डिजिटल और परिवहन मंत्री, वोल्कर विसिंग यूपीआई का यूज कर इससे बहुत प्रभावित हुए| उन्होंने कहा कि यह बहुत यूजर फ्रेंडली था और मैं इस बात से आश्चर्यचकित था कि लेन-देन कितनी जल्दी पूरा हुआ| यह बहुत सुरक्षित है और मुझे विश्वास है कि मेरा पैसा सुरक्षित है|
One of India’s success story is digital infrastructure. UPI enables everybody to make transactions in seconds. Millions of Indians use it. Federal Minister for Digital and Transport @Wissing was able to experience the simplicity of UPI payments first hand and is very fascinated! pic.twitter.com/I57P8snF0C
— German Embassy India (@GermanyinIndia) August 20, 2023
अब तक, श्रीलंका, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने बढ़ती फिनटेक और Payment Technologies पर भारत का समर्थन किया है|आने वाले समय में विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जरिए UPI में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा| भारतीय रिजर्व बैंक का लक्ष्य Conversational Payments शुरू करके UPI ट्रांजैक्शन में अधिक जुड़ाव लाना है|