KNEWS DESK – गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से कई के मारे जाने की आशंका है। इस त्रासदी को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी इस हादसे पर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की जा रही है।
सनी देओल बोले- “सदमे में हूं”
एक्टर और केंद्रीय मंत्री सनी देओल ने इस भयावह हादसे पर X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से सदमे में हूं। सर्वाइवर्स के लिए दुआ करता हूं कि उन्हें जिन भी चीजों की जरूरत हो वो मिले। जिन्होंने अपनी जान गंवा दी उनकी आत्मा को शांति मिले और ऐसे दुख भरे समय में उनकी फैमिली को ताकत मिले।”
https://x.com/iamsunnydeol/status/1933087856865526210
सोनू सूद ने की प्रार्थना
मानवता के लिए काम करने वाले एक्टर सोनू सूद ने लिखा, “अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया फ्लाइट, जो लंदन जा रहा था, उसके लिए प्रार्थना।”
https://x.com/SonuSood/status/1933090327830634663
दिशा पाटनी का दिल छू लेने वाला संदेश
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अहमदाबाद में जो फ्लाइट क्रैश हुआ, उसके बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। सर्वाइवर्स तक मदद पहुंचने की उम्मीद है। प्रभावित हुई जिंदगी के लिए प्रार्थना। जिन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस त्रासदी का सामना करने की हिम्मत मिले।”
https://x.com/DishPatani/status/1933092814688289117
अक्षय कुमार बोले- “निशब्द हूं”
अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”एअर इंडिया प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर हैरान और निशब्द हूं। ऐसे समय में सिर्फ दुआएं।”
जान्हवी और रितेश देशमुख भी हुए भावुक
जान्हवी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में इस हादसे को “शब्दों से परे” बताया और कहा कि वो सभी पैसेंजर्स और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना कर रही हैं। रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “दिल दहला देने वाला है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर हैरान हूं। इस मुश्किल समय में मैं सभी पैसेंजर्स, उनकी फैमिली और जो भी लोग प्रभावित हुए उन्हें दुआओं में रखता हूं।”
