प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ एक बार फीर बड़ी कार्यवाही की है। ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला (1034 करोड़ रुपये का घोटाला) मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति सील कर दी है। ईडी ने पीएमएलए जांच में राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट कुर्क किए।
जानकारी के मुताबिक, 1034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था जिन्हें ED गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की चार्जशीट भी ED ने दायर की है।