‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM शिवराज ने किया उद्घाटन, कहा महीने में एक दिन मनाएंगे रोज़गार दिवस

मध्य प्रदेश के लोगों को शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भोपाल में जरिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा, आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है, इसलिए हमने तय किया है कि हम मध्य प्रदेश में हर महीने में एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे और उस दिन हम कई युवाओं को एक साथ रोज़गार दिलाने का काम करेंगे।

प्रदेश की बेटीयां रोज़गार देने वाले बने- CM शिवराज

उन्होंने कहा, मेरे बच्चों आप में प्रतिभा, क्षमता, योग्यता किसी चीज़ की कमी नहीं है. मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश के बेटा, बेटियां रोज़गार मांगने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बन जाए. यह हो सकता है, असंभव नहीं है।

नौजवान के चेहरे पर मुस्कुराहट रहे- CM

शिवराज सिंह ने कहा, प्रदेश के हर नौजवान के चेहरे पर मुस्कुराहट रहे ये हमारा प्रयास है. मैं आज बहुत खुश हूं. आजादी के अमृत काल में मुख्यमंत्र उद्घम क्रांति योजना के रूप में प्रदेश में प्रारंभ हो रही है।

About Post Author