झारखंड: देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज अश्निनी नायर ने बताया, आज दोपहर तक लगभग सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा निकाल दिया जाएगा.
झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के रोपवे में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए जिला प्रशासन एवं NDRF की टीम आपसी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.
बचाव के लिए सभी प्रयास जारी हैं
राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी कराई जाएगी. झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि NDRF, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो द्वारा सहायता ली जा रही है. बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर फंसे लोगों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो की सहायता ली जा रही है. बता दें कि सोमवार को हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.