दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाकपा नेता डी राजा से मुलाकात की

KNEWS DESK… दिल्ली सीएम ने आज यानी 14 मई को भाकपा  के महासचिव डी. राजा और सभी CPI नेताओं से मुलाकात की। केजरीवाल ने यह जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। जहां पर उन्होंने कहा कि  ‘CPI नेताओं का भी मानना है कि दिल्ली में केंद्र सरकार का तानाशाही अध्यादेश लोकतंत्र और संविधान पर हमला है और वे इस अध्यादेश के खिलाफ संसद में दिल्ली की जनता का साथ देंगे। सभी दिल्लीवासियों की तरफ से मैं सभी सीपीआई नेताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।’

दरअसल आफको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं तो वहीं आज अरविंद केजरीवाल भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा व CPI  के कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। जिसकी पूरी जानकारी दिल्ली सीएम ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि  सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर ‘बीजेपी सेना’ रख देना चाहिए। एक जमाना था, जब इन जांच एजेंसियों की इज्जत थी। ये कहीं रेड मारते थे या किसी को गिरफ्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ गलत किया होगा। आज ये एजेंसियां केवल भाजपा का राजनीतिक हथियार बनकर रह गईं हैं।

About Post Author