DDMA Meeting: दिल्ली में मास्क पहनना अनिवा, नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना

दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब एक बार फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है.हालांकि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने मास्क को लेकर जुर्माने लगाने की किसी भी योजना से इनकार किया था.

DDMA की बैठक में हुए ये फैसले

  • डीडीएमए की आज हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.
  • अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा.
  • शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
  • वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
  • डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है.
  • वहीं सामाजिक समारोह पर सककार की कड़ी नजर रहेगी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 600 से ज्यादा मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो इनमें पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी में कोविड-19 के 632 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे. हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई. सोमवार को जहां सकारात्मकता दर 7% थी तो वहीं मंलवार को यह 4.42% रही.

About Post Author