Cryptocurrency Market: दो सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा Bitcoin, जानें क्या है आज के रेट?

बिटकोइन में गिरावट के बाद अब दुनियाभर में एक बार फिर शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है, शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। इस वजह से शनिवार को Bitcoin दो सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इससे पता चलता है कि, मार्केट में एक बार फिर काफी लिक्विडिटी आ गई है और इंवेस्टर्स की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है।

Bitcoin में आई इतनी तेजी

Bitcoin ने शनिवार को 41,983 डॉलर के स्तर को हिट किया. इस तरह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने गुरुवार के निचले स्तर से 16% की बढ़त हासिल की। Bitcoin इस साल 24 जनवरी को गिरकर 32,950.72 डॉलर के वर्ष के निचले स्तर पर आ गया था. इस तरह देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी में तब से लेकर अबतक 27% की तेजी आ गई है।

शुक्रवार को Bitcoin में आई थी इतनी तेजी

Bitcoin में शुक्रवार को आई 11 फीसदी से ज्यादा तेजी मध्य जून के बाद आई सबसे ज्यादा बढ़त को दिखाती है. साथ ही यह कई हफ्तों तक गिरावट के बाद दोबारा तेजी को दिखाता है. टेक्नोलॉजी और ग्रोथ स्टॉक्स में भी एक बार फिर तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है जो फेड दरों में इजाफा और महंगाई में वृद्धि की आशंका के चलते काफी नीचे आ गए थे।

About Post Author