पंजाब कांग्रेस के CM चेहरा चन्नी के बनने से क्या ख़त्म होगा सिद्धू-चन्नी विवाद, जानें क्या कांग्रेस में खत्म होगा अंदरूनी कलेह?

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, अभी तक इस बात को लेकर रहस्य बना हुआ था, लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ गया। 2022 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे…कांग्रेस ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया है…इसका आधिकारिक ऐलान खुद राहुल गांधी ने लुधि‍याना में आयोजित एक रैली में किया। सीएम चेहरे को लेकर काफी लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अनबन की खबरें आती रहती थी…लेकिन क्या अब ये विवाद खत्म होगा…देखिए हमारी खास रिर्पोट…

चन्नी चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा रह रहे हैं…राहुल गांधी की पिछले हफ्ते हुई जालंधर रैली में सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस को सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए…सिद्धू और चन्नी दोनों ने उनसे इस संबंध में फैसला लेने की अपील की थी…साथ ही दोनो नेताओं ने पार्टी के फैसले का सम्मान करने की भी बात कही थी…अब सवाल ये खड़ा होता है कि आपसी अनबन लेकर चल रहा विवाद खत्म होता है कि नहीं…लुधि‍याना में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं…वे गरीबी को समझते हैं और गरीबी से निकले हैं…उनके खून में पंजाब है…सिद्धू जी के भी खून में पंजाब है…काटकर देख सकते हैं…इनके खून में पंजाब दिखेगा…

इससे पहले सीएम पद के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए न सोऊंगा न सोने दूंगा…मैं सिर्फ माध्यम होउंगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए करना चाहेंगे वो कर सकते हैं…जो सुनील जाखड़ जी करना चाहेंगे वो कर सकेंगे…हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे…दूसरी तरफ सीएम पद के चेहरे के एलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है…सिद्धू ने चन्नी से कहा, चन्नी साहब ताली ठोको…ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया….सिद्धू ने कहा अंत में सस्पेंस खत्म होने वाला है. नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चत्री और सिद्धू एक दूसरे से गले मिले…सिद्धू ने शेर पढ़ते हुए कहा कुछ राहुल गांधी जैसे होते हैं जो एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया करते हैं…

पंजाब चुनाव की राजनीतिक गर्माहट के बीच कांग्रेस के लिए आज बड़ा दिन है….पंजाब में सीएम पद के चेहरे को लेकर काउंटडाउन खत्म हो गया है….पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में दोबारा वापसी के लिए प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि राज्य में पार्टी का सीएम पद का फेस कौन होगा….अब सवाल ये उठता है कि क्या पंजाब की जनता कांग्रेस के इस फैसले को अपनाती है या ठुकराती है…ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि जनता का फैसला क्या है

About Post Author