दिल्ली में एक बार फिर से बरपने लगा कोरोना का कहर,24 घंटे में 509 नए मामले आए सामने

दिल्ली,देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जोकि बहुत ही चिंताजनक है अगर हम बात करें दिल्ली की तो वहां पर 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर  1795 हो गई है हालंकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित की मौत नही हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले  24 घंटे में देश भर में कुल 4,435 कोविड-19 के मरीज सामने आए हैं. मंगलवार को 3038 संक्रमित लोगों की पुष्टि की गई थी, आज और कल के आंकड़ों की बात की बीत करें तो कोरोना के मामलों में कबीं अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। जोकि आगे आने वाले समय के लिए बहुुत ही अधिक चिंताजनक है।

 जारी किए गए आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 केस में वर्तमान समय में 3.38 फीसदी की पॉजिटिविटी दर्ज की गई है, साथ ही अब मंत्रालय ने राज्यों को दिशा-निर्देश भी जारी करने शुरू कर दिए हैं, जिससे आने वाले समय में कोरोना के मामलों में ज्यादा बढ़ोतररी न हो सके ताकि वह समय रहते इसको ज्यादा प्रभावी तरीके से फैलने से रोका जा सके.

About Post Author