भारत में बीतें कुछ समय से Covid-19 के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो 2,568 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी कम होकर 33,917 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक के जुटाए आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,29,96,062 हो गए हैं. इसके साथ ही 97 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,974 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक-
भारत में 33,917 लोग महामारी का इलाज करा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2251 की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 4,24,46,171 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 1,80,40,28,891 खुराकें दी जा चुकी है।
70 प्रतिशत कोरोना मृत्क अन्य बीमारियों से थे संक्रमण-
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।