KNEWS DESK- बुधवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र UN के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका गए हुए पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे| इसी दौरान कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया| उस ट्वीट के कुछ समय बाद कांग्रेस सांसद नेता शशि थरूर ने इसे रिट्वीट करते हुए योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की| शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमें अपनी सरकार और विदेश मंत्रालय की कोशिशों को भी ध्यान में रखना चाहिए|
On International Day of Yoga, we thank Pt. Nehru, who was instrumental in popularising Yoga & even made it a part of national policy.
Let us appreciate the importance of the ancient art & philosophy in our physical & mental wellbeing & take steps to incorporate it in our lives. pic.twitter.com/XqOyMwgock
— Congress (@INCIndia) June 21, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं| हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिए योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई| जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है|
Indeed! We should also acknowledge all those who revived & popularised yoga, including our government, @PMOIndia & @MEAIndia, for internationalising #InternationalYogaDay through the @UN. As I have argued for decades, yoga is a vital part of our soft power across the world &… https://t.co/WYZvcecl0Q
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 21, 2023
शशि थरूर का इस ट्वीट से कांग्रेस को दी गई नसीहत के बाद राजनीति में एक बार फिर विवाद जारी हों गया है| इसके पहले भी कई बार शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर बुधवार को UN मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैश्विक समुदाय के साथ योग करते दिखंगे| इस योग कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के साथ यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी समेत कई लोग शिरकत करेंगे|