जेम्स मारापे के प्रधानमंत्री के पैर छूने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कसा तंज

KNEWS DESK :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में पापुआ न्यू गिनी पहुंचे|पीएम मोदी के पापुआ न्यू गिनी पहुंचते ही वहां के पीएम जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट में  उनका स्वागत किया|प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हुए पीएम जेम्स मारापे ने उनके पैर भी छुए|भारत में इस वाक्या की बहुत चर्चा हो रही है|कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने इस चर्चा पर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ बाते कहीं हैं|

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के साथ हमारे पुराने संबंध रहे हैं, कूटनीतिक और सांस्कृतिक रिश्ते रहे हैं|अगर उन्होंने सम्मान और स्नेह दिखाया है, तो भारत के प्रधानमंत्री की ओर दिखाया है|यह भारत के लिए सम्मान की बात है, लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि एग्रीमेंट कौन से साइन होते हैं|

संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि भारतीय संस्कारों में हम बड़े के पैर छूते हैं पैर छूना सम्मान की बात होती है|इसमें लोहा मानने वाली क्या बात है, हम कहते हैं चीन सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन ट्रेड दोगुना हो गया है|जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका गए थे, तो वहां पर उस वक्त राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने उनके सर पर छाता रखा था, जबकि रीगन बहुत एरोगेंट नेता थे, तो क्या हम यह कहते रहे हैं कि राजीव गांधी का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया|

कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम पापुआ न्यू गिनी चले गए तो क्या बड़ी बात हो गई|पीएम मोदी के कारण ही भारत को इज्जत मिलती है, यह मैं स्वीकार नहीं करूंगा जो भी भारत का प्रधानमंत्री होगा उसको इज्जत मिलेगी|उन्होंने सम्मान दिया है अच्छी बात है, लेकिन उससे देश का क्या हित हुआ यह जरूरी है| हर देश अपने में स्वयंभू है स्वाभिमानी है|हम जो कहते फिरते हैं कि दूसरे देश लोहा मान रहे हैं, यह हिंदुस्तान में चल जाएगा, लेकिन कूटनीति में असर अच्छा नहीं होता|

About Post Author